national

ETV Bharat / snippets

चंपावत कोर्ट ने चरस तस्कर को सुनाई 11 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 11:25 AM IST

CHAMPAWAT CHARAS SMUGGLING
चंपावत अपराध समाचार (Photo- Champawat DC Social Media)

चंपावत विशेष सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल की कोर्ट ने चरस तस्करी के एक अभियुक्त को दोषी पाते हुए 11 साल की सख्त सजा सुनाई है. साथ ही एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं चुकाने पर दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतान होगा. शासकीय अधिवक्ता वि‌द्याधर जोशी ने बताया कि मामला अगस्त 2018 का है. चंपावत पुलिस ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुडियानी के समीप तलाशी के दौरान राजीव शर्मा निवासी ग्राम ईदगीर, नवाबगंज, जिला बरेली के पास से 1.530 किलोग्राम चरस बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details