आंख पर काली पट्टी बांधकर न्याय मांगने कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, 6 साल से इंसाफ का है इंतजार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 10:40 PM IST
नीमच:एक वृद्ध महिला अपनी बहन के बेटे के साथ आंख पर काली पट्टी बांधकर न्याय के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंची. महिला का आरोप है कि, गांव में उसकी स्वामित्व आधिपत्य कृषि भूमि है जिसपर उन्होंने तार की फेंसिग भी की हुई है. फेंसिग को तोड़कर जमीन के बीचोबीच से 2 रास्ते निकाल दिए गए हैं. साथ आए परिजन ने बताया, "नक्शे में कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पटवारी ने उनपर दबाव बनाकर रास्ता निकाल दिया. हम पिछले 6 साल से न्याय के लिए भटक रहे हैं." उन्होंने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.