पर्यटकों के लिए बुरी खबर, अचानकमार टाइगर रिजर्व के गेट हुए बंद
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 1, 2024, 5:55 PM IST
मुंगेली:अचानकमार टाइगर के गेट 4 महीनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इन चार महीनों में पर्यटक एटीआर के कोर एरिया में सफारी नहीं कर सकेंगे. बरसात के बाद 1 नवंबर से फिर गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जायेंगे. एटीआर प्रबंधन ने यह फैसला एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक लिया है. नियमों के मुताबिक बरसात का मौसम वन्य जीवों के लिए प्रजनन काल होता है. ऐसे में इस मौसम में हर वर्ष टाइगर रिज़र्व में सफारी बंद कर दी जाती है. अचानकमार टाइगर रिजर्व में देशभर से हर साल हजारों पर्टयक आते हैं.