national

आशा किरण आश्रय गृह मामले में विकलांगता अधिकार समूह ने जवाबदेही की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 8:06 PM IST

आशा किरण आश्रय गृह मामले में विकलांगता अधिकार समूह ने किया विरोध प्रदर्शन
आशा किरण आश्रय गृह मामले में विकलांगता अधिकार समूह ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:नई दिल्ली में विकलांगता अधिकार समूह (डीआरजी) ने बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें सरकारी आशा किरण आश्रय गृह में बौद्धिक विकलांगता वाले 14 व्यक्तियों की दुखद मौतों के बाद जवाबदेही और सुधार की मांग की गई. आशा किरण में हाल की मौतों ने एक बार फिर गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. यह सुविधा अतीत में कई बार जांच के दायरे में रही है. 2015 में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने एक लाल झंडा जारी किया, जिसमें आश्रय गृह को अत्यधिक बोझ वाली सुविधा के रूप में परिभाषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details