Rajasthan: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
Published : Oct 29, 2024, 10:41 PM IST
चाकसू (जयपुर): चाकसू के कोटखावदा रोड स्थित मांगीलाल पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक मुकेश बैरवा बड़ौदिया गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार मुकेश बाइक लेकर जयपुर से काम कर अपने गांव लौट रहा था. कोटखावदा रोड मांगीलाल पुलिया पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे चाकसू के राजकीय उपजिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.