national

चौकीदार पर अनुसूचित जाति आरक्षण मामला : सड़कों पर शुरू हुआ आंदोलन, सीएम की वापसी का इंतजार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 7:20 AM IST

Agitation in palamu
आम आजादी पार्टी का आंदोलन (ईटीवी भारत)

पलामूः चौकीदार पद पर अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य करने के मामले में आंदोलन तेज हो गया है. विभिन्न संगठनों ने सोमवार को आंदोलन की शुरुआत की. वहीं मामले में एक डेलीगेट सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए रांची में कैंप कर रहा है. दरअसल पलामू में चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. जिसमें अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया है. जिसका तमाम संगठनों ने विरोध किया है. पूरे मामले में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने सोमवार को पलामू समाहरणालय का घेराव किया और जुलूस निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details