ETV Bharat / state

घर के दरवाजे पर अचानक धमाके के साथ फट गई जमीन, देखते ही देखते उसमें समा गई महिला - landslide in dhanbad - LANDSLIDE IN DHANBAD

Goff in Dhanbad. धनबाद में एक महिला अपने घर के सामने जमीन में समा गई. इससे पहले धमाके के साथ महिला के घर के सामने जमीन फट गई थी.

woman-rescued-trapped-in-goff-in-dhanbad
गांव में बना गोफ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 8:05 AM IST

धनबाद: भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर एक महिला झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. घटना के दौरान स्थानीय महिलाएं पास में ही खड़ी थी. जिसके चलते मौके पर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला. महिला के बाहर निकलते ही गोफ की गहराई और चौड़ाई धीरे-धीरे बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं उक्त मकान से सटे आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई.

घटना के बारे में जानकारी देते ग्रामीण (ETV BHARAT)

यह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. यहां के रहने वाले मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही थीं कि तभी भू-धसान की घटना घटी. घटना को देखते हुए कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया गनीमत रही कि घटना के समय आसपास गांव की अन्य महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने लक्ष्मी को बांस के सहारे खींचकर बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया. ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है.

woman Rescued trapped in goff in Dhanbad
गोफ को भरते कर्मी (ETV BHARAT)

इस बीच घटना की सूचना पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर बीसीसीएल के स्थानीय जीएम अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी. शरद महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट चुकी है. लोग घटना से काफी भयभीत हैं कि कब क्या अनहोनी हो जाए. उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के एजीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया, जिन्होंने पीड़ित परिवार के रैयत मोती महतो और बंसिधर महतो समेत अन्य को तत्काल क्वार्टर उपलब्ध कराया गया और गोफ की भराई भी कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल सर्वे टीम घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: धनबाद में मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, जेनरेटर और साउंड बॉक्स जमीन में समाया

ये भी पढ़ें: गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह

धनबाद: भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर एक महिला झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. घटना के दौरान स्थानीय महिलाएं पास में ही खड़ी थी. जिसके चलते मौके पर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला. महिला के बाहर निकलते ही गोफ की गहराई और चौड़ाई धीरे-धीरे बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं उक्त मकान से सटे आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई.

घटना के बारे में जानकारी देते ग्रामीण (ETV BHARAT)

यह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. यहां के रहने वाले मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही थीं कि तभी भू-धसान की घटना घटी. घटना को देखते हुए कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया गनीमत रही कि घटना के समय आसपास गांव की अन्य महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने लक्ष्मी को बांस के सहारे खींचकर बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया. ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है.

woman Rescued trapped in goff in Dhanbad
गोफ को भरते कर्मी (ETV BHARAT)

इस बीच घटना की सूचना पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर बीसीसीएल के स्थानीय जीएम अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी. शरद महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट चुकी है. लोग घटना से काफी भयभीत हैं कि कब क्या अनहोनी हो जाए. उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के एजीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया, जिन्होंने पीड़ित परिवार के रैयत मोती महतो और बंसिधर महतो समेत अन्य को तत्काल क्वार्टर उपलब्ध कराया गया और गोफ की भराई भी कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल सर्वे टीम घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: धनबाद में मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, जेनरेटर और साउंड बॉक्स जमीन में समाया

ये भी पढ़ें: गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.