national

ETV Bharat / snippets

हत्या के मामले में 4 साल बाद मिला न्याय, तीन सगे भाइयों समेत 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

हत्या के मामले में चार साल के बाद अदालत ने फैसला सुनाया.
मैनपुरी में तीन सगे भाइयों समेत 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 3:54 PM IST

मैनपुरी:हत्या के मामले में चार साल के बाद अदालत ने फैसला सुनाया. थाना कोतवाली क्षेत्र में चार साल पहले एक मजदूर की हत्या तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों ने की थी. इस केस में स्पेशल जज जयप्रकाश ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उन पर 16-16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. मोहल्ला शिवनगर रामलीला मैदान के रहने वाले रामकिशन की 9 जून 2020 को हत्या की गयी थी. उसको न्यू गाड़ीवान के रहने वाले तीन भाई मनोज, रामविलास, रामसरन और उनके साथी राजकुमार निवासी शिवनगर रामलीला मैदान ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details