ABVP ने ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय में जड़ा ताला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2024, 10:37 PM IST
लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को पीएचडी छात्रों के बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति कार्यालय के बाहर ताला लगा दिया. वहीं, मुख्य परिषद में स्थित सरस्वती प्रतिमा के बाहर संयुक्त छात्र सभा के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एबीपी के छात्र नेता जतिन शुक्ला ने कहा, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के मामलों में तानाशाही रवैया अपनाते हैं. रिसर्च स्कॉलर छात्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है इसके बाद भी विश्वविद्यालय जबरदस्ती यह प्रक्रिया को लागू कर रहा है.