1984 सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार के खिलाफ एक गवाह ने दर्ज कराया बयान
Published : Oct 7, 2024, 7:40 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को 1984 सिख विरोधी दंगों के जनकपुरी से जुड़े मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ दर्ज मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक गवाह का बयान दर्ज किया. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को करने का आदेश दिया. इससे पहले 27 अगस्त को दो गवाहों कंवलजीत कौर और डॉ. सतबीर बेदी के बयान दर्ज किए थे. दरअसल 84 सिख दंगे के दौरान जनकपुरी में दो सिखों सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह को 1 नवंबर, 1984 की हत्या हुई थी.