बलिया में टैबलेट के लिए छात्रों से वसूले 500-500 रुपये, जिलाधिकारी ने दिया जांच के आदेश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 10:00 PM IST
बलिया: जिले के एक महाविद्यालय में मुफ्त में मिलने वाले टैबलेट के नाम पर छात्रों से पांच सौ रुपये जबरन वसूलने का वीडियो वायरल हो रहा है. टैबलेट पाने वाले छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय की तरफ से सभी छात्रों से 500 रुपये की वसूली की गई है. इसके लिए बाकायदा टोकन दिया गया और टोकन देने के बाद छात्र-छात्राओं ने जब पांच सौ रुपये जमा कर दिए, तब जाकर उन्हें टैबलेट दिया गया. इस मामले में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि नोडल अधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है.