national

ETV Bharat / snippets

रांची में बनाए गए 2037 मतदान केंद्र, महिलाएं और दिव्यांगों के जिम्मे कई मतदान केंद्र

Polling booths in Ranchi
मतदान कर्मियों के साथ डीसी और अन्य अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 9:51 AM IST

रांची:चुनाव से पहले रांची जिला प्रशासन की ओर से जिले में बनाये गये सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा को लेकर संबंधित पदाधिकारी लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे हैं. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में 2037 बूथ बनाये गये हैं. शहर में बनाये गये कई बूथों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गयी है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में बनाये गये बूथों पर जिला प्रशासन और पुलिस पार्टी की तैनाती की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details