सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक सवार ने ली हादसे की जिम्मेदारी, किया सुसाइड - HD Tammaiah and Dhanal Subbiah
Published : Feb 13, 2024, 5:38 PM IST
कोडागु: कर्नाटक के कोडागु जिले में एक युवक ने खुद को सड़क दुर्घटना का कारण बताते हुए आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान मदिकेरी के पास हेरावनाड निवासी एचडी तम्मैया के रूप में हुई है. दरअसल, शुक्रवार को मडिकेरी चेन गेट के पास एक बाइक और लॉरी में भीषण टक्कर हो गई. बाइक पर सवार दोनों युवक एचडी तम्मैया और धनाल सुब्बैया टक्कर के कारण हवा में उछल गए एचडी तम्मैया जहां जमीन पर आ गिरा, वहीं, लॉरी के निचे आ गया. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने धनाल सुब्बैया को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में अधनाल सुब्बैया की मौत से दुखी एचडी तम्मय्या, इस दुर्घटना का कारण खुद को मान बैठा और इसी के चलते खुदकुशी कर ली. आत्महत्या को लेकर मडिकेरी ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.