छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, दायरा जादू बस्तर के गीतों पर झूमी जनता - World Tribal Day

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 7:58 PM IST

दंतेवाड़ा में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम हुए.इसी कड़ी में जिले के मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण स्थित ’’मेढ़का डोबरा’’ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनजातीय झंडा वंदन कर, सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.  इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने आदिवासी समाज के लिए शिक्षा को जरुरी बताया. आदिवासी समाज से अपील की गई कि वो जल जंगल और जमीन की रक्षा करें. इस मौके पर वन अधिकार पत्र भी वितरित किये गए. इसके तहत 57 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, 190 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र, सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र के अन्तर्गत 6 और सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र (नगरीय निकाय) 1 हितग्राही को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में  झारखंड और ओडिशा से आए लोकनृतक दलों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके पहले समाज के युवा वर्ग ने गीदम बाईपास से एसबीआई चौक तक बाइक रैली निकाली. इसके अलावा संध्या ’’दायरा जादू बस्तर’’ म्यूजिकल बैंड ने गीत संगीत का प्रोग्राम भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details