झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पलामू में ट्रांसजेंडर के अधिकार पर कार्यशालाः अधिकारियों से बताई अपनी पीड़ा- कहा शौचालय जाने में भी होता है भेदभाव - पलामू में ट्रांसजेंडर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 10:55 PM IST

Workshop on transgender rights in Palamu. पलामू में ट्रांसजेंडर के अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. पलामू जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा मंगलवार को वक्ताओं ने ट्रांसजेंडर के अधिकार की बात की. इस कार्यशाला में अधिकारियों के समक्ष ट्रांसजेंडरों ने अपनी समस्या को रखा और कहा कि शौचालय से लेकर कई जगह पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कई जगह पर प्राइवेट में नौकरी मिली है लेकिन आज भी सरकारी क्षेत्र में ट्रांसजेंडर को नौकरी नहीं मिलती है. उनके पास कोई रोजगार के साधन नहीं है मजबूर होकर वह उपहार मांगते है. इस कार्यशाला को ट्रांसजेंडर के अलावा पलामू के उपविकास आयुक्त रवि आनंद समिति अधिकारियों ने संबोधित किया. इस दौरान ट्रांसजेंडर को वोटर आईडी, आधार कार्ड और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने की घोषणा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details