VIDEO: सब्जी खरीदने आई महिलाएं आपस में भिड़ीं, बाजार में खूब चले लात-घूंसे - Women fight in vegetable market - WOMEN FIGHT IN VEGETABLE MARKET
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 21, 2024, 12:25 PM IST
बागपत: जनपद के बड़ौत शहर में सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आई कुछ महिलाओं और पुरुषों में आपसी कहासुनी हो घई. इसके बाद हुई गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई. इससे आसपास सब्जियां खरीद रहीं महिलाओं और युवतियों में अफरा तफरी मच गई. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मामला बड़ौत शहर में बनी सब्जी मंडी का है, जहां कुछ महिलायें सब्जी खरीद रही थी. लेकिन, सब्जी खरीदने के दौरान किसी बात को लेकर महिलाओं में दूसरी महिलाओं से कहासुनी हो गयी. इसके बाद बात हातापाई तक पहुंच गई. सब्जी मंडी में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरु की. लेकिन, पुलिस के आने से पहले ही सब्जी मंडी से दोनों पक्ष चले गए. दोनों पक्षो को सब्जी मंडी के आसपास भी तलाशा गया. लेकिन, तब तक महिलाये वहां से जा चुकी थी.