नीमराना में पानी के लिए महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन - Breaking Pots Protest
Published : May 29, 2024, 1:18 PM IST
बहरोड. प्रदेश में बिजली के साथ साथ पानी का संकट भी छाया हुआ है. हर तरफ बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार के नुमाइंदे सिर्फ आश्वासन देकर लोगों से किनारा कर रहे है. ऐसा ही नजारा बुधवार को नीमराना के कुतीना गांव में देखने को मिला. ग्रामीणों ने पानी नहीं आने की शिकायत जलदाय विभाग के ऑफिस और अधिकारियों को दी, लेकिन एक सप्ताह से कोई समाधान नहीं हुआ. बुधवार को जब जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मोनिका यादव गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने बात करने के बजाय जमकर सहायक अभियंता को खरी खोटी सुनाई और कहा की एक सप्ताह से आप लोग कहां थे. महिलाओं ने उनके सामने जमकर मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया. सहायक अभियंता मोनिका यादव ने महिलाओं के प्रदर्शन से नाराज होकर रोब झाड़ते हुए कहा की मैं यहां आपकी बात सुनने आई हूं, ना की आपका रोष देखने. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने और अधिक रोष दर्ज किया. इसके बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने बाबा कुन्दन दास की ढाणी में पेयजल समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.