दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ग्रेटर कैलाश M1 मार्केट में करवाचौथ की धूम महिलाओं ने लगवाई मेहंदी - KARVA CHAUTH IN GREATER KAILASH

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2024, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के M1 मार्केट में करवाचौथ की धूम देखी गई. इस अवसर पर पूरे मार्केट को सुंदर लाइटों से सजाया गया. M1 मार्केट एसोसिएशन ने महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए. मार्केट में भारी संख्या में महिलाओं ने मेहंदी लगवाईं. महिलाओं ने करवा चौथ की थालियां, चूड़ियां और सजावट के सामान भी खरीदा. महिलाओं के लिए विशेष डिस्काउंट भी दिए गए. दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा के लिए अलर्ट दिखी. M1 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शारदा ने कहा, "हमने महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि वे अपने करवाचौथ को और भी खास बना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details