झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

धनबाद पुलिस की मॉकड्रिल में हथियार की खुली पोल, आंसू गैस नहीं हुआ फायर - Mock Drill Of Dhanbad Police

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 10:59 PM IST

धनबादः रामनवमी और लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट है. जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसे लेकर पुलिस मुकम्मल तैयारी में करने में जुट गई है. रामनवमी में किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन में सोमवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान किस तरह से भीड़ को नियंत्रित किया जाता है पुलिस जवानों ने इसका अभ्यास किया. सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था. मौके पर डीएसपी मुख्यालय 1 और सीसीआर डीएसपी मौजूद रहे. हालांकि मॉकड्रिल में आंसू गैस फायर करने वाले हथियार की पोल खुल गई. मॉकड्रिल के दौरान आंसू गैस फायर किया गया, लेकिन हथियार से फायर नहीं हो पाया. वहीं इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने बताया कि रामनवमी में किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने को लेकर मॉकड्रिल किया गया था. साथ ही शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों से त्योहार मनाने की अपील की गई है. किसी भी प्रकार के उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details