WATCH: नशे में धुत ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक कांस्टेबल को पीटा, बीच सड़क हुआ जबरदस्त हंगामा - Traffic constable beaten
Published : Feb 13, 2024, 4:20 PM IST
तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने वाले नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल नागराजू सोमवार शाम हैदराबाद के अंबरपेट में ड्यूटी पर थे. यहां मुसारामबाग में पुल का काम चल रहा था तो वह ट्रैफिक डायवर्जन कर रहे थे. उन्होंने गलत रूट पर ऑटो से आ रहे आरोपी व्यक्ति को कहा कि उसे वहां से नहीं जाना चाहिए. ऑटोचालक रोहित, जो पहले से ही शराब के नशे में था, उसने कांस्टेबल की गर्दन पकड़ ली, गाली दी और उसे मारा. वहां ड्यूटी पर तैनात तीन अन्य सिपाही फौरन ही वहां पहुंचे और उन्होंने तुरंत ऑटो चालक को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हमलावर की पहचान अंबरपेट के एक व्यक्ति के रूप में की है. पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. रोहित को हिरासत में लेकर रिमांड पर लिया गया है.