कोडरमा में मॉक पोल के साथ शुरू हुआ लोकतंत्र का महापर्व, पोलिंग बूथ पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़ - Lok Sabha Election 2024
Published : May 20, 2024, 7:15 AM IST
कोडरमा: मॉक पोल के साथ कोडरमा में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गयी है. झुमरी तलैया शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 83 और 84 पर सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाता कतार में लग गए हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पहले मतदान फिर जलपान को लेकर महिलाएं और बुजुर्ग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि कोडरमा लोकसभा से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला करने के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कोडरमा लोकसभा में 2 हजार 5 सौ 52 केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं, जहां लोग निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों की भी व्यवस्था की है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मतदान को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.