सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिलाई गई मतदान की शपथ - Oath of voting - OATH OF VOTING
Published : Apr 17, 2024, 5:46 PM IST
कुचामनसिटी. जिले के नावां में कुमावत समाज का 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजित हुआ. इस विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े परिणय सूत्र के बंधन में बंधे. इस विवाह समारोह की खास बात यह रही कि विवाह सम्मेलन में मौजूद हजारों लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई गई. समिति अध्यक्ष तुलसीराम ने बताया कि नावां कुमावत समाज द्वारा आर्थिक व्यवस्था में सुधार करने और समाज में अच्छी पहल कायम करने के लिए 2007 से सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन कर रहा है. अब तक कुल 381 जोड़ों का विवाह हो चुका है. इस बार 17 वर-वधु शादी के बंधन से बंधे.