हाथरस सत्संग हादसा ; ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, बोले- 80 हजार लोगों की थी अनुमति, पहुंचे लाखों लोग, जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई - Hathras Satsang Stampede
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 9:54 PM IST
हाथरस : जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था. सैकड़ों लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. लोग साकार भोले बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं. वहीं, बुधवार को हाथरस दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने हाथरस पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की और घटना के बारे में जानकारी भी ली है. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस घटना में महिलाओं व छोटे बच्चों भी मौत हुई है. धर्मेंद्र ने बताया कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी साकार भोले बाबा की है, हालांकि 80 हजार लोगों के कार्यक्रम की अनुमति दी थी, लेकिन ढाई लाख लोग यहां पहुंचे. स्थानीय निवासी कपिल सक्सेना ने बताया कि जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ है. जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था. रतिभान पुर के फुलराई गांव में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग समाप्त होने के बाद भगदड़ के दौरान महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए थे. जिससे वहां चीख पुकार मच गई थी. इस हादसे में देर रात तक जिला प्रशासन की ओर से 116 महिलाओं, बच्चों की मौत की पुष्टि की गई थी. वहीं अब यह संख्या 121 के करीब पहुंच गई है.