डोईवाला के गांव में घुसा विशालकाय हाथी, चिंघाड़ सुन सहमे लोग, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी - Elephant Entered in Doiwala - ELEPHANT ENTERED IN DOIWALA
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 7, 2024, 4:57 PM IST
डोईवाला के लाल तप्पड़ के वार्ड नंबर 3 में गुरुद्वारे वाली रोड पर घनी आबादी के बीच एक विशालकाय हाथी आ धमका. उसे देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय निवासी गगनदीप ने बताया कि कई बार हाथी गांव में घुसकर नुकसान पहुंचा चुका है. बुधवार सुबह एक बार फिर से एक हाथी गांव में घुस आया. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने हाथी को आते हुए देख लिया था. ऐसे में जब तक हाथी कोई नुकसान पहुंचाता, तब तक उन्होंने शोर मचा दिया. जिससे हाथी आबादी क्षेत्र से बाहर भाग गया.
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं, वन बीट अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि हाथियों की आमद की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर जानकारी जुटाई गई. हाथी की ओर से कोई नुकसान नहीं किया गया है. हाथियों की रोकथाम के लिए भी लगातार गश्त की जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-