राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

देखिए वीडियो जब रणथंभौर में एक कार के पीछे दौड़ा टाइगर - Tiger chased the car - TIGER CHASED THE CAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 6:16 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में एक टाइगर का कार के पीछे दौड़ने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो गणेश मंदिर मार्ग का बताया जा रहा है, जहां पर कार की पीछे अचानक एक बाघ दौड़ पड़ा. इससे कार सवार लोग दहशत में आ गए. बता दें कि एक परिवार कार से रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर गणेश जी के दर्शन करने जा रहा था. इस दौरान अचानक उन्हें रास्ते में टाइगर मिल गया. टाइगर देख कार सवार लोग उसे देखने के लिए रास्ते में रुक गए, लेकिन इस दौरान टाइगर ने अचानक उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया, जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है. टाइगर को कार के पीछे आता देख कार में सवार लोग दहशत में आ गए. इसके बाद टाइगर को कार के पीछे आता देख ड्राइवर ने कार को वहां से भगाया. टाइगर भी तकरीबन 5 मिनट तक कार के पीछे दौड़ा और इसके बाद वह दूसरे रास्ते पर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details