राजस्थान के मंत्री ने हाथ में जूता लेकर किया नदी पार, देखें VIDEO - Video of Babulal Kharadi - VIDEO OF BABULAL KHARADI
Published : May 22, 2024, 10:05 PM IST
उदयपुर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जूते हाथ में लेकर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके पीछे हाथों में चप्पल लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो दो दिन पुराना है. बाबूलाल खराड़ी का वीडियो उदयपुर के कोटड़ा इलाके का बताया जा रहा है, जहां बाबूलाल खराड़ी घने जंगल के बीच नदी पार करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे. पगडंडी वाला रास्ता होने से मंत्री पैदल ही निकल गए. इस दौरान रास्ते में नदी पार करना पड़ा तो उन्होंने हाथो में जूते लेकर नदी पार किया.