छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

मौसमी बीमारी के बीच विधायक का बड़ा ऐलान, "घर और कूलर की सफाई करो, टमाटर पाओ" - Vaishali Nagar MLA Rakesh Sen - VAISHALI NAGAR MLA RAKESH SEN

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 10:54 PM IST

दुर्ग भिलाई :  वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जागरूक किए. इस दौरान विधायक ने साफ सफाई करने वालों को टमाटर उपहार देने का ऐलान किया. विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र खम्हरिया में जाकर लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने के तरीके बताए. साथ ही इस बरसात में डेंगू, चिकनगुनिया के साथ अन्य बिमारियों से बचाव के प्रति जागरुक किया. इसके लिए विधायक ने खुद वहां पहुंचकर कूलर का ढक्कन खुलवाकर कूलर में भरे गंदा पानी को साफ किया और साफ करने वाले लोगों को एक किलो टमाटर उपहार में दिया. 

बरसात के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया जैसे अन्य मौसमी बीमारियों के सक्रमण के मामले भी बढ़ जाते हैं. इसका प्रमुख कारण इस बरसात के मौसम में बारिश का पानी है. वहीं कूलर में जमा पानी के कारण डेंगू या चिकनगुनिया के लार्वा इसमें पनपने लगते हैं और बीमारियां फैलाते हैं. इन बीमारियों से लोग बीमार पड़ते हैं और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. -रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर विधानसभा

विधायक की लोगों से अपील: इस दौरान विधायक ने लोगों से खास अपील की. विधायक ने लोगों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा. साथ ही अपने-अपने घरों के कूलर की सफाई करने की अपील की. इस दौरान विधायक ने अपील की कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में घरों के कूलर के गंदगी की सफाई करके फोटो खींचकर भेजने वाले परिवार को उपहार में एक किलो टमाटर भेंट किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details