VIDEO: महाकुंभ का सुंदर आसमानी नजारा, ड्रोन से देखिए कैसा नजर आ रहा संगम तट - MAHAKUMBH
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 13, 2025, 1:42 PM IST
प्रयागराजः तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज आज भोर 3.30 बजे से हो चुका है. भोर से लाखों की तादाद में भक्तों का संगम में स्नान और दान का सिलसिला जारी है. ऐसे में महाकुंभ की सुंदर तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में हम आपके लिए ड्रोन से सुंदर नजारा लाए है. इस नजारे को देखकर आप महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को जान पाएंगे. महाकुंभ में आज करीब दो करोड़ से अधिक भक्तों के स्नान करने का अनुमान है. चलिए वीडियो के जरिए देखते हैं महाकुंभ के वो सुंदर नजारे जो आपको तीर्थराज में मौजूद होने का अहसास कराएंगे.