राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

अलवर में अनोखी होली: परंपरागत ढोला मारू की निकाली झांकी - Dhola Maru procession in Alwar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 6:06 PM IST

अलवर के राजगढ़ में राजा-महाराजाओं के समय से निकाली जा रही ढोला मारू की सवारी आज भी गाजे-बाजे के साथ गुलाल उड़ाते मस्तानों की टोली के साथ निकाली गई. रियासतकाल से होली की संध्या पर ढोला-मारू व कई तरह स्वांग निकाले जाते रहे हैं. कस्बे के बारलाबास स्थित नामदेव समाज धर्मशाला से शुरू होकर गोविंद देव जी मंदिर, चौपड़ बाजार, अनाज मंडी, माचाड़ी चौक, मालाखेड़ा बाजार, काकवाड़ी बाजार, गोल सर्किल होते हुए बारलाबास पहुची. जुलूस में एक ऊंट पर ढोला-मारू की बारात में होली के रंग में रंगे नौजवान नाचते-गाते हुए शहर का चक्कर लगाने निकले, तो बैंड धुनों में होली के रंग में रंगे नौजवान नाचते गाते चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details