सीएए का मकसद किसी को भगाना नहीं, बल्कि बसाना हैः अन्नपूर्णा देवी
Published : Mar 13, 2024, 7:00 AM IST
कोडरमा: पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)लागू हो गया है. इस कानून के लागू किए जाने से विपक्ष नाराज है और सरकार पर हमलावर दिख रहा हैं. इधर इस पूरे मसले पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. सरकार ने सीएए लाकर पाकिस्तान, बांग्लादेश औक अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के हर अच्छे काम का विरोध करता है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने कुछ किया नहीं, बल्कि परिवारवाद को बढ़ावा दिया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं. सीएए लागू होने से मुस्लिम समुदाय के नाराज होने के सवाल पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस कानून के लागू होने से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, यहा किसी को भगाने की बात नहीं हो रही है बल्कि जो सीएए के दायरे में आएगा उसे नागरिकता देने की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह इस मामले को तूल दे रहा है और देश की जनता को गुमराह कर रहा है.