झारखंड सरकार के बजट पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-लोक लुभावने बजट से झारखंड का नहीं होगा भला - झारखंड सरकार के बजट
Published : Feb 27, 2024, 9:08 PM IST
कोडरमा: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को झारखंड का बजट पेश किया है. बजट पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं. किसी ने बजट को संतुलित बताया तो किसी ने बजट को निराशाजनक बताया है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया है. कोडरमा में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस बजट से राज्य की जनता का भला नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री ने बजट में सिर्फ गोलमोल बातें की हैं और लोक लुभावना वादे किए हैं. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य के बजट में राज्य के हित की कोई चर्चा नहीं की गई है और वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए गए बजट से झारखंड के लोगों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है.