निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, टैक्स में छूट, युवाओं पर धनवर्षा - UNION BUDGET 2025
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 1, 2025, 11:02 AM IST
UNION BUDGET 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को 2025 का यूनियन बजट पेश कर रही हैं. यह उनके कार्यकाल का लगातार आठवां बजट है. पूरा देश इस बजट से उम्मीद लगाए बैठा है. निर्मला सीतारमण किसानों, युवाओं, महिलाओं, स्वास्थ के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं कर रही हैं. इसके अलावा निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण में न्यू टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर सकती हैं. इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दी गई. बता दें कि शुक्रवार को निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया था. जिसमें रोजगार, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और जीडीपी ग्रोथ समेत कई पहलुओं पर बात की थी.