उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल - उज्जैन में कुत्ते की पिटाई
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 1, 2024, 3:33 PM IST
उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कॉलोनी में रहने वाले भगवान सिंह और राहुल मकवाना ने स्ट्रीट डॉग को घेरकर डंडे से तब तक पीटा जब तक कुत्ता अधमरा नहीं हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता बैठा हुआ है और दोनों युवक हाथों में डंडे लेकर उसे घेर लेते है. उसके बाद डंडे से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर देते है. दर्द के मारे कुत्ता चिल्लाता रहा. घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद डॉग लवर की टीम ने डॉग का रेस्क्यू किया और उसे प्राथमिक उपचार दिया. डॉग लवर पुलिस केस करने की तैयारी कर रहे हैं.