मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मध्य प्रदेश में पटेल समाज का विशाल धरना, पटेली सम्मान निधि की मांग पर अड़े - UJJAIN PATEL COMMUNITY PROTEST

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 9:10 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश का पटेल समाज उज्जैन में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है. पूरे प्रदेश से यहां आए पटेलों की मांग है कि सरकार ने उनसे जो वादा किया था वो पूरा करे. खानदानी पटेल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल का कहना है कि "सरकार ने हमसे जो वादा किया था, उसको पूरा नहीं किया. इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सम्मान निधि के साथ खानदानी ग्राम पटेल के उत्तराधिकारी का नियुक्ति पत्र जारी करें. हम पीढ़ी दर पीढ़ी 75 वर्षों से पटेली के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. इसके बदले हमें कोई मानदेय नहीं मिल रहा है. जबकि महाराष्ट्र सरकार वहां के पटेलों को सम्मान निधि के तौर पर 15 हजार रुपए देती है." राजेश ने कहा, जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी हम यहां से नहीं उठेंगे. धरने में पूरे प्रदेश से करीब 7 हजार पटेल शामिल हुए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details