उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने श्रीराम राहगीरी का किया शुभारंभ, शंख,डमरू बजाकर दिखाई कलाबाजी,घोड़े पर हुए सवार - सीएम डॉ मोहन यादव ने किया शुभारंभ
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 21, 2024, 10:34 PM IST
उज्जैन। सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार को श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव का शुभारंभ किया. उज्जैन उत्तर से अंकपात मार्ग गायत्री मंदिर के सामने राम, लक्ष्मण, सीता की पूजा आराधना करने के बाद उन्होंने आनंदोत्सव की शुरुआत की .इसके बाद उन्होंने लाठी भांजी और कलाबाजी दिखाई. पंजा कुश्ती भी की तो भगवा लहराकर शंख और डमरू बजाई. सीएम ने श्रीराम के भजन गाए तो घोड़ा सवारी भी की.उन्होंने सांदीपनी आश्रम में भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री का राहगीरी आनंदोत्सव में जनता के बीच रहने का उद्देश्य है लोगों को जल्दी उठकर अपनी सेहत की ओर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करना. खेलों एवं मनोरंजन को प्रोत्साहित करना. राहगीरी आनंदोत्सव में नृत्य, खेल, योग, जुम्बा, पेंटिंग, रंगोली उत्सव ,भजन, कीर्तन बॉलीवुड बीट्स पर मस्ती जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. रविवार की राहगीरी श्रीराम के नाम रही. सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनी आश्रम तक वैष्णव अखाड़े के साथ श्रीराम राहगीरी का आयोजन किया गया. जगह-जगह भगवान राम की सवारी निकाली गई. लोग नाचते गाते नजर आए ,यह अनुभूति करवाता है कि लोगों की भगवान श्रीराम के प्रति कितनी गहरी आस्था है. उन्होंने कहा कि राजा विक्रमादित्य ने उज्जैन से जाकर अयोध्या में प्रभु के धाम का जीर्णोद्धार करवाया था.