मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उज्जैन में बीजेपी के पूर्व विधायक के साथ मारपीट, प्रभारी मंत्री और सांसद के समाने पीटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 8:22 PM IST

उज्जैन: जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के बीच हाथापाई हो गई. घटना के वक्त मंच पर ऊर्जा मंत्री और क्षेत्र के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. महिदपुर के सुभाष ठाकुर दूध डेयरी के पास सम्मान समारोह चल रहा था. इसी दौरान जब पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान मंच से नीचे उतरने लगे, तो कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कहा जा रहा है कि महिदपुर में पूर्व विधायक की कार्यशैली को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष था, जो इस विवाद का कारण बना. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोनों पक्षों को अलग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details