मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उज्जैन में 101 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन, आतिशबाजी ने मोहा लोगों का मन - UJJAIN RAVANA DAHAN

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 8:07 AM IST

उज्जैन: विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को उज्जैन के दशहरा मैदान में रावण के पुतले का दहन हुआ. इस कार्यक्रम से पहले रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया. आयोजन समिति के मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष रावण का दहन किया जाता है, लेकिन इस बार रावण जनता से अपील कर रहा है कि मुझे तो मोक्ष प्रभु श्री राम जी के द्वारा मिल चुका है, लेकिन आप के अंदर बैठे रावण का कब अंत होगा. दशहरा मैदान पर 101 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया गया था. शाम होते ही मैदान पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम 7 बजे बाबा महाकाल की सवारी दशहरा मैदान पर पहुंची. यहां कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने भगवान महाकाल का पूजन किया. सवारी के बाद भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी ने रावण से युद्ध का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया, जिसमें भगवान राम ने अग्रि तीर चलाकर रावण के पुतले को आग के हवाले किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details