राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

एक साथ घर में पहुंचे दो जहरीले सांप, एक कॉमन क्रेट तो दूसरा कोबरा... उड़ गई घर वालों की नींद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 9:44 AM IST

कोटा. प्रदेश में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है फिर भी सरीसृप बिलों से बाहर निकल रहे हैं और लोगों के घरों में भी पहुंच रहे हैं. ऐसा ही मामला कोटा में फिर सामने आया. जहां पर एक नहीं दो-दो जहरीले सांप एक घर में घुस गए. दोनों सांप अलग-अलग प्रजाति के थे. एक कॉमन क्रेट स्नेक था तो दूसरा कोबरा था. शुक्रवार देर रात लखावा में गौशाला के पास स्थित राज विहार में परमेश्वर सिंह हाड़ा के मकान में प्रवेश कर गए थे. दोनों सांपों के एक साथ आने के डर से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया और सबकी नींद उड़ गई. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. जहां पर 4.5 फीट लंबे कोबरा और 4 फीट लंबे कॉमन क्रेट स्नेक का रेस्क्यू किया गया है. जिसके बाद फॉरेस्ट के भवानी सिंह जादौन को इस संबंध में सूचना दी और दोनों सांपों को जंगल में रिलीज कर दिया है. गोविंद शर्मा ने बताया कि  की कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक कॉमन क्रेट स्नेक होता है, यह रात के समय ही सोते हुए लोगों पर हमला करता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details