उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बनारस में माता गौरी को लगी हल्दी, रंगभरी एकादशी पर महादेव का होगा गौना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 10:15 PM IST

बनारस में माता गौरी को लगी हल्दी

वाराणसी: शिव-पार्वती विवाह के बाद रंगभरी (अमला) एकादशी पर बाबा के गौना की रस्म उत्सव का क्रम सोमवार से टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर आरंभ हो गया. महंत आवास पर गौरा के रजत विग्रह को संध्याबेला हल्दी लगाई गई.  महंत आवास पर गौरा के विग्रह को तेल हल्दी की रस्म के लिए सुहागिनों और गवनहिरयों की टोली महंत आवास पहुंची. इस उत्सव में मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाएं भी शरीक हुईं. इस उत्सव में ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गौरा को हल्दी लगाई. मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो उठा. लोक संगीत के बीच बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित पारंपरिक गीतों का क्रम देर तक चला. गौरा के तेल-हल्दी की रस्म के लिए महंत डा. कुलपति तिवारी के पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी के सानिध्य में संजीव रत्न मिश्र ने माता गौरा का श्रृंगार किया. हल्दी रस्म से पूर्व पूजन आचार्य सुशील त्रिपाठी ने कराया. सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘शिवांजलि’ के अंतर्गत श्रद्धालु महिलाओं द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details