उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मेरठ में बुजुर्ग को ट्रैफिक सिपाही ने मारी लात, कानपुर में कार ड्राइवर को थप्पड़ जड़ा - TSI kicked e rickshaw driver - TSI KICKED E RICKSHAW DRIVER

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 4:38 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ में ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई एक ई-रिक्शा चालक बुजुर्ग से मारपीट करता दिखाई दे रहा है. यहां, तक कि वह बुजुर्ग के साथ अमान्य हरकत करते हुए, उसे लात मारता साफ नजर आ रहा है. ये वायरल वीडियो मेरठ के बेगमपुल का है. 

बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई के सामने सवारी उतार रहा था. टीएसआई को अपने सामने ई-रिक्शा रोकना नागवार गुजरा. इसी के चलते टीएसआई ने ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी. इस पूरे मामले पर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने वीडियो की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है. 

कानपुर में पुलिस की गुंडागर्दी: वहीं, कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक कार चालक द्वारा अपनी गाड़ी के सभी कागजात दिखाने के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे चालान करने की धमकी दी. कार चालक ने जब इसका वीडियो बनाया, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इतना गुस्सा आ गया कि पहले उसने कार चालक के साथ गाली-गलौज की और फिर उसे थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा कर सकता है सीएम योगी की हत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद मची सनसनी - Objectionable post about CM Yogi

ABOUT THE AUTHOR

...view details