Watch Video: गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में ऐसे लगी आग, मिनटों में पूरी फसल जलकर खाक - FIRE IN wheat crop Tractor trolley
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 22, 2024, 10:00 AM IST
अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका में किसान ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं की फसल लादकर ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हाई टेंशन लाइन का तार ट्राली से टच हो गई. जिससे गेहूं की फसल में भयंकर आग लग गई. जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई. कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी किसान हरिश्चंद्र रविवार को अपनी पांच बीघा गेहूं की फसल को इकट्ठा कर ट्रैक्टर ट्राली में लादकर कर निकासी के लिए गांव के नजदीक इकट्ठा कर रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली गेहूं की फसल को लेकर खेत से चली, तो अचानक रास्ते में हाई टेंशन लाइन का तार ट्राली से टच हो गया. जिससे ट्राली में लदी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगती देख ट्रैक्टर चालक जोगराज ने कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की मदद से ट्राली को 6 फीट गहरे खेत में पलट दिया गया. वहीं,आग पर पानी डालकर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक किसान की गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. पीड़ित के द्वारा राजस्व विभाग को आग लगने की सूचना दी गई है. वही,आग लगने का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.