तीन दिवसीय बांग्ला कीर्तन का हुआ आयोजन, बंगाल के कलाकारों नें बांधा समा - Bengali Kirtan in Jamtara - BENGALI KIRTAN IN JAMTARA
Published : Apr 6, 2024, 7:20 AM IST
जामताड़ा : न्यूट्रॉन कीर्तन समिति की ओर से गांधी मैदान में तीन दिवसीय 24 घंटे का अखंड श्री श्री हरि नाम संकीर्तन ग्यारहवां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. जहां 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बंगाल के प्रसिद्ध बंगाली कीर्तन गायकों ने अपने संगीत और कला से माहौल को भक्तिमय बना दिया. आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस कीर्तन कार्यक्रम में खासकर बंगाली समुदाय के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देर रात तक आनंद लेते रहे और नाचते रहे. कीर्तन कार्यक्रम में दुर्गापुर बंगाल की प्रसिद्ध कीर्तनिया नूपुर बनर्जी एवं नबद्वीप, पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध कीर्तनिया गौर गोपाल ब्रह्मचारी ने अपने कीर्तन एवं संगीत के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भक्त झूमने पर मजबूर हो गये. न्यू नगर कीर्तन कमेटी द्वारा हर वर्ष श्री हरिनाम 24 प्रहर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं और कीर्तन का आनंद लेते हैं.