सावन के दूसरे रविवार पर आम्रेश्वर धाम में 35 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक, देर शाम शुरू हुआ श्रृंगार पूजा - Baba Amreshwar Dham - BABA AMRESHWAR DHAM
Published : Aug 5, 2024, 7:23 AM IST
खूंटी : झारखंड के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन के दूसरे रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. बारिश के बावजूद 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. बढ़ती भीड़ और अपनी बारी का इंतजार कर रही महिलाएं लंबी लाइन में कीर्तन करती नजर आईं. मिनी बाबा धाम के रूप में प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन के दूसरे रविवार को देर शाम श्रृंगार पूजा की गई. मंत्रोच्चार के साथ श्रृंगार पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. देर रात तक श्रृंगार पूजा के बाद सोमवार को अहले सुबह तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य से 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं. समिति के सचिव सत्यजीत किड़ो ने बताया कि तीसरी सोमवारी को बाबा अमरेश्वर धाम में लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.