राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

देखें कैसे अस्पताल से मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - Bike Stolen From Hospital - BIKE STOLEN FROM HOSPITAL

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 4:10 PM IST

बाड़मेर : बाड़मेर जिला अस्पताल के पार्किंग से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की ये पूरी वारदात कैद हो गई. इसमें बेखौफ होकर एक चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता नजर आ रहा है. पीड़ित बाइक मालिक कानाराम के मुताबिक गुरुवार शाम को 7 बजे वो अस्पताल में भर्ती उसकी दादी को चाय पहुंचाने के लिए आया था. वहीं, अस्पताल की पार्किंग में उसने 10 रुपए की रसीद भी कटवाई थी. इधर, करीबन 40 मिनट बाद जब वो वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक वहां नहीं थी. पीड़ित के मुताबिक अस्पताल में पार्किंग स्थल से बाइक चोरी हुई है. इसमें पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही है. पैसे देने के बावजूद भी वाहन की सेफ्टी नहीं है और वाहन चोरी हो रही है. हालांकि, इस मामले में ठेकेदार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. चोर पार्किंग से बाइक चुराता नजर आया है. चोरी की इस घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details