सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बे में भरकर ले गए ग्रामीण
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 22, 2024, 3:04 PM IST
मिर्जापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हिनौता छातो गांव के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब सोनभद्र से वाराणसी जा रहा दूध से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर में भरा दूध सड़क पर बहने लगा. यह देख ग्रामीण बाल्टी और गैलन लेकर दौड़ पड़े. इसके बावजूद काफी दूध सड़क पर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को दूध ले जाने से रोका और टैंकर को सड़क से हटवाकर किनारे किया. टैंकर से बहते दूध को ग्रामीणों द्वारा ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी अभिनंदन ने बताया कि एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था था. कोई जानमाल की हानि नही हुई है. टैंकर को सड़क से उठवाकर किनारे करा दिया गया है. वहीं अहरौरा थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि 5000 लीटर दूध से भरा टैंकर ब्रेक फेल हो जाने से पलट गया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा. सड़क पर गिर रहे दूध को कुछ लोग बाल्टी में भरकर ले जा रहे थे. फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की मदद से ही पलटे टैंकर वाहन को किनारे कराया गया.