छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़िया अंदाज, 'छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’ पर छेड़ी सुरीली तान - Sports Minister sang folk song

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 5:53 PM IST

रायपुर: टंकराम वर्मा खेल मंत्री होने के साथ साथ छत्तीसगढ़िया लोकगीतों के अच्छे गायक भी हैं. राज्य खेल अलंकरण समारोह के मंच से खेल मंत्री ने अपनी गायिकी की प्रतिभा से लोगों की जमकर तालियां बटोरी. खेल मंत्री ने जब समारोह के मंच से  ‘‘मरके देवलोक झन जातेंव, कान्हु जनम झन पातेंव, छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’’ गाया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जिन लोगों ने पहली बार खेल मंत्री को गाते सुना उनको तो विश्वास तक नहीं हुआ कि खेल मंत्री टंकराम वर्मा इतना बढ़िया गाते हैं. 

टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़िया अंदाज: खेल मंत्री ने जिस लय में छत्तीसगढ़िया लोकगीत गाकर खिलाड़ियों को सुनाया उससे युवा खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. जिस वक्त खेल मंत्र मंच से लोकगीत युवा खिलाड़ियों को सुना रहे थे उस वक्त मंच पर सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद थे. जैसे ही टंकराम वर्मा ने गीत का समापन किया सीएम सहित खिलाडियों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. 
 

केदार सिंह परिहार के लिखे गीत को गाया: मुंगेली के केशतरा के रहने वाले केदार सिंह परिहार ने  ‘‘मरके देवलोक झन जातेंव, कान्हु जनम झन पातेंव, छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’’ लिखा है. साल 1972 में लिखे इस गीत को जब भी कोई गुनगुनाता है छत्तीसगढ़ की पावन धरती की सोंधी खूशबू इन गीतों से आने लगती है. 

नक्सलगढ़ के युवा खिलाड़ियों को आगे लेकर आना सरकार की पहली प्राथमिकता: टंकराम वर्मा, खेल मंत्री - CG Sport Minister Tankaram Verma
स्पोर्ट्स टीचर का बेटा निकला किक बॉक्सिंग चैंपियन, सरकार ने किया सम्मानित - Khel Alankaran Ceremony
किसान के दिव्यांग बेटे ने तालाब में प्रैक्टिस कर जीते नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड मेडल - Disabled swimmer honored

ABOUT THE AUTHOR

...view details