झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन फॉर फ्यूचर रेडी झारखंड कॉन्फ्रेंस का समापन, भविष्य की चिंता के समाधान का लिया संकल्प - Transition for Future Ready

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 9:01 AM IST

रांची: आज से भविष्य की चिंताओं के समाधान का रास्ता खोजने के संकल्प के साथ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया. सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन फॉर फ्यूचर रेडी झारखंड थीम पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दूसरे और आखिरी दिन विशेषज्ञों ने जस्ट ट्रांजिशन से जुड़े विभिन्न प्रयासों को एकीकृत और प्रभावी बनाने पर विचार साझा किये. इस अवसर पर ऊर्जा एवं स्थिरता क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने इस सम्मेलन के माध्यम से भारत और झारखंड में न्यायोचित परिवर्तन के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की. सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत कोयला खनन पर आधारित विषय से हुई. झारखंड सरकार के खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि झारखंड के 18 जिले कोयला क्षेत्र में आते हैं जहां जीरो नेट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार करने की जरूरत है. कॉन्फ्रेंस में गहन चर्चा से कई महत्वपूर्ण विचार सामने आए. इनमें जस्ट ट्रांजिशन के कदमों को गति देने के लिए फाइनेंसिंग ढांचे को निर्मित करना, निवेश एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समुचित नीतिगत परिवेश का निर्माण करना और स्टेकहोल्डर्स के बीच ज्ञान एवं साझेदारी को बढ़ावा देना प्रमुख रहा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details