राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बुलंदशहर में की समीक्षा बैठक, कहा- लंबित मामले तेजी से निपटाएं - Babita Chauhan in Bulandshahr
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 21, 2024, 3:36 PM IST
बुलंदशहर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान शनिवार को बुलंदशहर जिले में महिला कल्याण विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यो और योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण और उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने भविष्य में और बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले पेंडिंग हैं पहले उन्हें भी पूर्ण कराने की दिशा में वह एक्टिव हैं, वहीं उन्होंने कहा कि, जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरी निष्ठा से निभाना है.
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि जिले में कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना, बाल सेवा योजना इत्यादि योजनाओं के जरिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. इसके आलवा चाइल्ड लाइन ने पिछले दिनों में 12 बाल विवाह रुकवाए और 3 पर FIR भी दर्ज कराई गई. 15 अनाथ बच्चों का पुनर्वास कराया गया. महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के जरिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कन्या जन्मोत्सव के माध्यम से बालिकाओं के सम्मान के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाई जा रही, घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर पर कानूनी आवासीय कॉउंसलिंग और डॉक्टरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिले में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न से बचाव हेतु परिवाद समिति गठित हो गई है.