पलामू में महिला महासम्मेलन का आयोजन, सखी मंडल की दीदियों को किया गया सम्मानित - पलामू में महिला महासम्मेलन
Published : Feb 12, 2024, 5:10 PM IST
Mahila Mahasammelan in Palamu. सोमवार को पूरे राज्य में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से महिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में पलामू में महिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में आयोजित महासम्मेलन का उदघाटन विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, रामचंद्र सिंह, बैजनाथ राम, डीसी शशिरंजन और डीडीसी रवि आनंद ने किया. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने वाले और स्वरोजगार उपलब्ध करने वाले महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर सखी मंडल की दीदियों ने कहा महिलाओं में संवर्धन क्षमता बढ़ रही, साथ ही सामाजिक कुरीतियों से दूर किया जा रहा है. बता दें कि झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की दीदियां कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. महिलाएं डायन प्रथा खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही हैं. वही ग्रामीण इलाका के महिलाओं को डिजिटली जागरूक किया जा रहा है.