पंचकूला में बाइकर्स के खतरनाक स्टंट, एक टायर पर दौड़ाई बाइक, देखें वीडियो - PANCHKULA BIKERS STUNTS
Published : Nov 24, 2024, 2:20 PM IST
पंचकूला: पंचकूला की सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइकर्स ने डेंजर स्टंट किया. इससे स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी है. बाइकर्स का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे बीच सड़क पर बाइकर्स बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. दरअसल पंचकूला के सकेतड़ी रोड का ये नजारा है. यहां 5-6 स्पोर्ट्स बाइकर्स ने खतरनाक स्टंट कर सड़क पर सनसनी फैला दी. दिनदहाड़े पब्लिक के बीच रोड ही पर इन बाइकर्स ने स्टंट किया. इन बाइकर्स ने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इन बाइकर्स ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के बाद पुलिस ने इन बाइकर्स की पहचान करनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से इस तरह के खतरनाक स्टंट न करने की अपील की है.